बिहार तकनीकी सेवा आयोग भर्ती (BTSC Recruitment 2020)
BTSC भर्ती 2020 : 6437 मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।
अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2020 है
बिहार तकनीक सेवा आयोग भर्ती 2020 (Bihar Technical service commission) ने SMO & GMO उम्मीदवारों के लिए भर्ती प्रकाशित की गई है। ओर उम्मीदवारों से अनुरोध है, कि इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले इसकी सारी जानकारी ले उसके बाद ही योग्यता पुर्वक आवेदन करे। इसमे आवेदन करने के लिए Graduation / Diploma या Post Graduation होना जरूरी है।और आवेदन करने से पहले आपके पास सभी सर्टिफिकेट होना चाहिए। और सभी के फ़ोटो कॉपी ओर ओरिजनल होना चाहिए। बिहार तकनीक सेवा में कुल 6437 रिक्त पदों की भर्ती निकली गई है। जिसमे अनेक post है। बिहार तकनीक सेवा आयोग की भर्ती के लिए आयु सीमा रहती है , जो कि (पुरुषों)के लिए 21 से 37 वर्ष की आयु होती है, और (महिलाओं) के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु होती है। जिससे इस आयु के अंतर्गत ही परीक्षा दी जा सकती है। ध्यान से पड़े जिससे आवेदन करते समय होने वाली गलतियों से बचा जा सकता है , इसमे आपको सारी जानकारी दी गई है , जैसे आपको सैलरी कितनी मिलेगी , आवेदन करने के समय गलती न करे कौन- कौन से सर्टिफिकेट लगेगें , जॉब कहा लगेगी , ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू कैसे होगा , चयन प्रक्रिया कैसे होगी।
● चयन की प्रक्रिया
बिहार तकनीक सेवा आयोग भर्ती जिसकी प्रक्रिया का पहला भाग वह ऑनलाइन टेस्ट होगा। जिसमे आपको अच्छे से परफॉर्म करना पड़ेगा। यदि आपका ऑनलाइन टेस्ट में सेलेक्शन होता है। और उसके बाद govt जॉब के लिए इंटरव्यू होगा। जिसमे से विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी , या तो सामान्य चिकित्सा अधिकारी के लिए चयन किये जाते है। जिसमे से विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी के 2425 रिक्त पद है।
ओर सामान्य चिकित्सा अधिकारी के 4012 रिक्त पद होते है।ओर जॉब करने का स्थान बिहार रहेगा।
● सैलरी कितनी मिलेंगी
बिहार तकनीक सेवा आयोग भर्ती में अगर आप इंटरव्यू में निकल जाते हो तो , आपका चयन होता है , तो आपको सैलरी चिकित्सा अधिकारियों के लिए एक महीने की सैलरी 9300 से 34800 तक सैलरी मिलती है।
● आवेदन करने के लिए कितना शुक्ल लगेगा,
बिहार तकनीक सेवा आयोग भर्ती में आवेदन करने के लिए (कैटेगरी) के हिसाब से शुक्ल लगेगा , यदि आप एससी / एसटी महिला उम्मीदवारों के लिए 50 रु ओर इसे क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदन करे और यदि आप जनरल / ओबीसी कैटेगरी में आते हो तो उनके लिए और अन्य राज्य के 200 रु आवेदन के लिए भुगतान करें।
◆भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको नीचे लिंक दी गई है। जिससे आप ध्यान पूर्वक आवेदन कर सकते है।
यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करना है। तो आप नीचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते है ,
http://pariksha.nic.in/(S(lxc13ozhfmjxx5iiphn2kejm))/Online_App/Notifications.aspx इस लिंक से आप ध्यान पूर्वक बिहार तकनीक सेवा आयोग में भर्ती कर सकते है।
●भर्ती के लिए अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर जाकर देख सकते हो।?
http://pariksha.nic.in/
“नवीनतम परीक्षा प्रवेश और कैरियर अपडेट के लिए examalarm.in से जुड़े रहें।”