यूपी पुलिस 5623 सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2020 प्लाटून कमांडर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
UP Police SI Recruitment 2020
यूपी पुलिस SI रेक्विरमेंट 2020। यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2020 ने राज्यो के अलग-अलग विभागों में / मॉडल / निगमों में रिक्त पदों के सीधी भर्ती के लिए भी राज्य के पात्र भारतीय नागरिकों के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने वाली है।
यह आपके लिए सुनहरा मौका है। दरसल फिलहाल ही यूपी पुलिस ने सब इंस्पेक्टर ओर प्लाटून कमांडर 2020 के लिए Employment news प्रकाशित किया है। यदि आप भी यूपी पुलिस और प्लाटून कमांडर vacancy 2020 के लिए निर्धारित योग्यता की पत्रता रखते है। अंतिम तिथि के पूर्व यूपी पुलिस SI और प्लाटून कमांडर का नोटिफिकेशन 2020 प्रस्तुत कर सकते है।
Official Website | http://uppbpb.gov.in/ |
इस भर्ती की सूचना से सम्बंधित समस्त जानकारी हम आपको देते रहेंगे। जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सिमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, ऑनलाइन आवेदन प्रकिया कैसे करे। इनके सम्बंधित जानकारियां हम आपको देते रहगें।
◆ विभाग का नाम ( name of department):- यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर ओर प्लाटून कमांडर भर्ती 2020
◆ पद का नाम ( name of the post ):- यूपी पुलिस एसआई SI ( SUB INSPECTOR) ( PLATOON COMMANDER)
◆ शेक्षणिक योग्यता ( Qualification):- इस UP Police SI और platoon commander vacancy 2020 भर्ती के लिए आप सभी उम्मीदवारो के पास Graduation Level Degree From a Recognized University or collage होने जरुरी है। और इसके साथ समकक्ष डिग्री होना जरूरी है। तभी तो SI और Platoon Commander फॉर्म के लिए अप्लाई कर पाएंगे। जिसमे पदों की संख्या 3307 निकली गई है।
◆ पदों की जानकारी ( Post of Details ):- Total vacancy 3307
MALE:-
Sub Inspector (Civil police) पदों की संख्या 2400
Sub Inspector in fire service पदों की संख्या 97
Platoon Commander in PAC पदों की संख्या 210
FEMALE:-
Sub Inspector ( Civil police ):- पदों की संख्या 600
◆ आयु सिमा ( Age Limit ):- दोस्तो आप सभी उम्मीदवारों के लिए यूपी पुलिस ने SUB INSPECTOR AND PLATOON COMMANDER 2020 के लोए जाती के आधार पर आयु सिमा रखी गई है।
1. OBC के लिए 21 से 33 साल के मध्य फार्म के लिए अप्लाई कर सकते है।
2. ST / SC के लिए भी 21 से 33 साल के मध्य फार्म के लिए अप्लाई कर सकते है।
◆ सैलरी ( Income ):- इस यूपी पुलिस भर्ती में सैलरी विभाग द्वारा निर्धारित की जाएगी। जिसमे सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर दोने की सैलरी अलग-अलग होगी। कृपया वेतन मान में छूट के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें।
◆ चयन प्रक्रिया ( Selection Process ):- ईस यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर की चयन प्रकिया नोटिफिकेशन 2020 के लिए तीन चयन प्रकिया चुनी गई है।
1st. online written exam.
2nd. physical efficiency test.
3rd. Documents Verification & Physical Measurement Test ( PMT )
अंतिम प्रक्रिया:- written exam marks basis.
NOTE:- यूपी पुलिस ओर प्लाटून कमांडर में हैरान करने की ज़रूरी बात यह है। इसमे इंटरवियू नही लिया जाएगा।
◆ परीक्षा शुक्ल ( EXAM FEE / APPLICATION FEE ):- इस यूपी पुलिस औऱ प्लाटून कमांडर में एप्लिकेशन फॉर्म 2020 भर्ती में अप्लाई करने के लिए सभी कैटगरी के लिए ( GEN / OBC / ST / SC) जिन्हें आप Debit card, Credit card, Inter banking mode only से आप फीस दे सकते हो।
■ मेडिकल के लिए चयन प्रक्रिया
MALE के लिए 4.8 Km 28 मिनट के पहले सम्माप्त करना पड़ेगी।
FEMALE के लिए 2.4 Km 16 मिनट के पहले सम्माप्त करना पड़ेगी।
ऊँचाई ( Hight) MALE के लिए (168 से 160 cm ST कैटेगरी के लिए)
FEMALE के लिए ( 152 से 147 cm ST कैटेगरी के लिए )
CHEST ( सीना) सिर्फ MALE के लिए 79 से 77 cm ST कैटेगरी के लिए ओर फुलाने पर ( 84 cm )
आप सभी को सूचित किया जाता है की इस सरकारी भर्ती यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर ओर प्लाटून कमांडर के लिए आवेदन करेने से पहले आवश्यक जानकर, शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा भर्ती प्रक्रियाआवेदन की फीस ओर ऑफिशियल नोटिफिकेशन पड़ ले, वरना आपकी एक छोटी सी लापरवाही बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है।
“Stay Informed and connect to examalarm.in for the latest exam & career updates.”
Join Our Facebook Group: https://www.facebook.com/groups/examalarm.in/